पूर्व विधायक के समर्थकों पर FIR, मुन्नालाल गोयल को टिकने नहीं मिलने पर चक्का जाम कर किया था विरोध प्रदर्शन
बिगुल
मध्यप्रदेश :- विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहा है। इसी बीच पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समर्थकों को चौराहे पर विरोध करना महंगा पड़ा है। मुरार थाने में 40 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा पर बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है।
टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने पहले बारादरी चौराहे की सड़क पर चक्काजाम किया। फिर जयविलास पैलेस में सिंधिया के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इसके बाद मुरार थाने में मुन्नालाल के समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई।
बतादें कि, ग्वालियर पूर्व से बीजेपी के टिकट के दावेदार मुन्ना लाल गोयल थे, वहीं यहां से भाजपा ने माया सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से लगातार यहां विरोध बढ़ते जा रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के समर्थन में शनिवार रात मुरार बारादरी चौराहे पर चक्काजाम करने वालों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।