छत्तीसघाट

कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, 22 विधायकों का किया पत्ता साफ, नए चेहरों को दिया मौका

बिगुल

रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 90 प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने कई नए चेहरे को मौका दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 71 विधायक चुनाव जीतकर आए थे जिसमें से कुल 22 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा गया है. हालांकि टिकट कटने से कई विधायकों में नाराजगी है और वह कांग्रेस के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीन भागों में प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें पहली सूची में 30, दूसरी सूची में 53 और अंतिम सूची में 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. 32 आदिवासियों को टिकट, सामान्य सीटो से भी उतारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में होने वाला है. प्रथम चरण में 20 सीटों और दूसरे चरण में 70 सीटों विधानसभा में चुनाव होना है. वहीं कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 90 सीटों पर कांग्रेस की सामाजिक समीकरण की बात करें तो पार्टी ने हर वर्ग पर नजर रखते हुए टिकट बंटवारा किया है. वहीं कांग्रेस ने ज्यातादार सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों को तरजीह दी है.

अनुसूचित जनजाति के लिए 29 सीट आरक्षित हैं लेकिन कांग्रेस ने 32 आदिवासियों को मैदान में उतारा है. मतलब तीन अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी आदिवासी उम्मीदवार उतारा है. अनुसूचित जाति के 10 उम्मीदवार आरक्षित सीट पर उतारे गए हैं. आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीटों में 9 कुर्मी उम्मीदवार, 9 साहू उम्मीदवार, 8 ब्राह्मण उम्मीदवार, तीन यादव उम्मीदवार, दो अघरिया उम्मीदवार, 2 सिख उम्मीदवार, दो कलार उम्मीदवार, एक लोधी उम्मीदवार, एक मानिकपुरी उम्मीदवार, एक देवांगन उम्मीदवार, एक निषाद उम्मीदवार, एक मुस्लिम उम्मीदवार, एक बनिया उम्मीदवार ,एक मारवाड़ी उम्मीदवार, एक कायस्थ उम्मीदवार, एक रजवार उम्मीदवार और चार ठाकुर उम्मीदवार बनाए गए हैं. 90 में 30 ओबीसी उम्मीदवार उतारे गए हैं. मतलब 33त्न टिकट अन्य पिछड़ा वर्ग को दी गई है. 90 में से 15 सीटों पर सवर्णों को उतारा गया है. तीन सीटों पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे गए हैं. 3 सामान्य सीट पर आदिवासी प्रत्याशी: प्रेम नगर, कटघोरा और बसना सामान्य सीट है. लेकिन यहां पर कांग्रेस ने आदिवासियों को उम्मीदवार बनाया है. प्रेम नगर से खेलसाय सिंह, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर और बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी व आखिरी सूची रविवार की देर रात जारी कर दी है। इस तरह सभी 90 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें चार विधायकों का टिकट कट गया है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से एक बार फिर पार्टी ने कुलदीप जुनेजा पर भरोसा जताया है। वहीं बैंकुठपुर में अंबिका सिंहदेव दोबारा चुनावी मैदान में उतारी गई हैं।

धमतरी सीट पर 2018 में कांग्रेस से गुरुमुख सिंह होरा चुनाव लड़े थे जो हार गए थे। उनका भी टिकट काटकर ओमकार साहू को दिया गया है। कसडोल से संदीप साहू, सरायपाली से चातुरीनंद, महासमुंद से रश्मि चंद्राकर, सिहावा से अंबिका मरकाम को टिकट दी गई है। इस तरह प्रदेश क 90 सीटों में अब तक कुल 18 महिलाएं, अब तक कुल 29 ओबीसी वर्ग से प्रत्याशी उतारे गए हैं।

पहली सूची में 30 में से 8 विधायकों का कटा टिकट

नवागढ़ – गुरुदयाल बंजारे ठ्ठ पंडरिया – ममता चंद्राकर ठ्ठ डोंगरगढ़ – भुवनेश्वर बघेल ठ्ठ खुज्जी – छनी साहू ठ्ठ अंतागढ़ -अनूप नाग ठ्ठ चित्रकोट – राजमन बेंजाम ठ्ठ दंतेवाड़ा – देवती कर्मा कांकेर – शिशुपाल सोरी

दूसरी सूची में 53 में से 10 का कटा टिकट

बिलाईगढ़ – चंद्रदेव राय ठ्ठ धरसीवां – अनिता शर्मा रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा जगदलपुर – रेखचंद जैन मनेंद्रगढ़ – विनय जायसवाल ठ्ठ प्रतापपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम ठ्ठ रामानुजगंज – बृहस्पति सिंह ठ्ठ सामरी- चिंतामणी महाराज लैलूंगा – चक्रधर सिदार पाली-तानाखार – मोहित केरकेट्टा अंतिम सूची में 4 विधायकों का कटा टिकट सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव कसडोल – शंकुतला साहू सरायपाली – किस्मत लाल नंद महासमुंद – विनोद चंद्राकर

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button