जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर फैली तो अस्पताल में …
बिगुल
भद्रक :- जमीन संबंधी विवाद को लेकर मंगलवार की रात कुछ लोगों ने एक होटल संचालक पर हमला कर दिया. इस दौरान होटल संचालक और मारपीट करने आए लोगों के बीच मारपीट हुई. इसमें होटल संचालक का एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. इधर, जब घायल होने की खबर लोगों ने सुनी तो थाने को घेर लिया. इस दौरान दोनों पक्षा के बीच फिर विवाद हुआ.
पुलिस ने अस्पताल के आसपास 5 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है. हालात अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है. होटल मालिक शुभकांत पति ने चारम्पा में एक जमीन खरीदी है. इसे लेकर विवाद की स्थिति है. बदमाशों ने कुछ दिन पहले उन्हें धमकी दी थी और हत्या की साजिश रची थी. इस संबंध में उन्होंने भद्रक टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार रात को बदमाशों ने फिर योजनाबद्ध तरीके से आधी रात होटल मालिक शुभकांत पर हमला किया.
इसके बाद उनके समर्थकों ने बीच बचाव की कोशिश की तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर रूप को चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मारपीट में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर के बाद लोग बेकाबू हो गए और अस्पताल परिसर को घेर लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में फिर जबर्दस्त मारपीट की स्थिति बनी. पुलिस को जब इस बार की खबर हुई तो मौके पर पहुंची. हालांकि लोगों की भीड़ काफी ज्यादा थी, इसलिए उन्हें खदड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इसके बाद फिर से हालात न बिगड़ें, इसलिए 5 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. शुभकांत के मुताबिक उन्होंने चारम्पा में जमीन खरीदी है. इसे लेकर ही दूसरा पक्ष विवाद कर रहा है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आरोपी फिर से मारपीट करने पहुंच गए. वहीं, सिटी डीएसपी अंशुमान द्विवेदी के मुताबिक 5 प्लाटून पुलिस बल अस्पताल में तैनात किया गया है.