Blog
VIRAL : नप गए कलेक्टर..ड्रायवर से उसकी औकात पूछी तो कलेक्टर का हो गया ट्रांसफर..देखिए यह वीडियो
बिगुल
देश भर में नए परिवहन कानून को लेकर चला ड्रायवरों का आंदोलन तो खत्म हो गया लेकिन इसमें एक आइएएस निपट गए.
ये हैं मध्य प्रदेश शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल. इन्होंने कल एक मीटिंग में ड्राइवर से उसकी औकात पूछी थी. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया था. काफी देर तक कलेक्टर और ड्रायवरों के नेता में बहस होती रही.
मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सरकार एक्शन में आई. ड्रायवरों ने इस जिद पर हड़ताल खत्म की कि पहले कलेक्टर का ट्रांसफर होगा नही तो आंदोलन जारी रहेगा. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो उन्होंने आइएएस के ट्रांसफर के आदेश दे दिए.
आज सरकार ने इन्हें हटाकर इनको उसकी औकात बता दी है.
देखिए वीडियो :