छत्तीसघाटभारतराजनीति

कांग्रेस नेता ने किया दावा तो भाजपा ने कसा तंज ,छह महीने में हो सकता है मध्यावधि चुनाव, योगी जी की कुर्सी भी…

When the Congress leader made the claim, BJP took a jibe, mid-term elections can be held in six months, Yogi ji's chair too...

नेताओं की एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, छह महीने या एक साल के भीतर देश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। कार्यकर्ता साथी तैयार रहें। बता दें कि भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से ये बात कही है।

भूपेश बघेल ने कहा, फडणवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है।भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।’

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर बीजेपी ने भी जवाब दिया है। बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश में लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। भूपेश बघेल जागते हुए सपना देखते हैं तो अच्छी बात है, सपना देखते हुए जीएं। शिवरतन शर्मा ने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, दमदारी के साथ राष्ट्रहित में जो फैसला लेना पड़ेगा, निर्णय लेकर देश का विकास करेगी।

वहीं भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा है, ‘ऊंट अब पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में 3 कपड़ा बदलने वाले अब एक ही कपड़े में तीन कार्यक्रम निपटा रहे हैं। खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने की अब सुध नहीं है।’

वहीं छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव नतीजों की अगर बात करें तो राज्य में कांग्रेस ने एक और बीजेपी ने 10 सीट पर सफलता हासिल की है। मौजूदा सांसद संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल को 44 हजार 411 वोटों से हरा दिया। बता दें कि संतोष पांडे को 7 लाख 12 हजार 57 वोट मिले जबकि बघेल को 6 लाख 67 हजार 646 वोट मिले।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button