Blog

योग महोत्सव कल : जिलों के प्रभारी बने मंत्री, भाजपा ने शंभू गुप्ता, जगदीश रामू रोहरा को दी जिम्मेदारी

बिगुल
रायपुर. भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी जगदीश रामू रोहरा एवं सह प्रभारी योग गुरू शंभू गुप्ता ने कहा है कि योग के पिता भगवान शिव की माना जाता है। सप्त ऋषियों से चलते हुए महर्षि पतंजलि द्वारा रचित योग सूत्र के माध्यम से आज सम्पूर्ण विश्व योग कर अपने जीवन को संतुलित कर रहा है।

नेताद्वय ने कहा कि भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी श्री रोहरा एवं सह प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से आज से ठीक 10 वर्ष पहले यूएन में लगभग 200 देशों ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिया और आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से पूरा विश्व योगमय हो गया है।

राजधानी में योग महोत्सव का आयोजन देवेंद्रनगर स्थित गुजराती स्कूल में होगा. रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा और सह प्रभारी योग गुरू शंभू गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. पूरे प्रदेश में श्री श्री रविशंकर जी की संस्थान द आर्ट ऑफ लिविंग एवं बाबा रामदेव के पतंजलि योग सहयोग कर रही है।

जिलों के प्रभारी बने मंत्री
भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी जगदीश रामू रोहरा एवं सह प्रभारी योग गुरू शंभू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव जगदलपुर, उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वन मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर में, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े साइंस कॉलेज रायपुर में, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर में, बिलासपुर में केन्द्रीय संघ राज्य मंत्री तोखन साहू, कांकेर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुद में मंत्री दयालदास बघेल, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, सहित पूरे मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में योग दिवस के दिन योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button