नर्स के साथ छेड़छाड़, युवक गिरफ्तार

बिगुल
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक नर्स के साथ छेड़छाड़ करने मामला सामने आया हैं. जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत भदार का है. जहां पर मुख्यमंत्री हाट बाजार के पास खड़े एक क्लिनिक गाड़ी में कार्य कर रही नर्स के साथ युवक ने पहले तो छेड़छाड़ की फिर मारपीट कारने को आतुर हो गया.
साथ ही शासकीय कार्य में दखल अंदाजी कर बाधित किया। ऐसे में इस मामले पर नर्स ने पुलिस में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.वहीं इस मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं.
बदतमीजी करते हुए मारपीट की
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता नर्स वर्तमान में राजपुर में आरएचओ के पद पर वह पदस्थ है. बता दें कि मुख्यमंत्री हाट बाजार नर्स की ड्यूटी लगी थी. इस दौरान वह लोगों का क्लीनिक में घूम-घूम कर इलाज कर रही थी. साथ ही दवाइयों का भी वितरण कर रही थी. ऐसे में इस कार्य के दौरान ही नर्स ग्राम भदार और सेवारी में जरुरत मंद लोगों में दवाईयों का वितरण करने का कार्य कर रही थी. तभी इस वक्त ब्रम्हादेव नाम के युवक ने नर्स के साथ बदतमीजी करते हुए, मारपीट की और नर्स का कपड़ा फाड़ दिया। इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है.