इंडिगो की फ्लाइट में बेहोश हुआ युवक, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की हुई मौत

बिगुल
रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. दरअसल, फ्लाइट में सफर के दौरान एक युवक तबीयत अचानक बिगड़ गई. वह बेहोश हो गया. इसके बाद पायलट ने फ्लाइट की माना एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. युवक को तुरंत माना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इंडिगो की फ्लाइट में बेहोश हुए युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक युवका का नाम वर्धमान, पश्चिम बंगाल निवासी गौतम बावरी (24-25 वर्ष) वर्धमान से मुंबई की यात्रा पर था. विमान में सफर के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. पायलट ने स्थिति को गंभीर देखते हुए विमान को माना एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
यात्री को तुरंत माना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौतम बावरी का टाटा मेमोरियल, मुंबई में ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था.
रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो एयरलाइन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दुर्गापुर-मुंबई फ्लाइट के दौरान एक यात्री बेहोश हो गया, जिसे देखते हुए विमान को रायपुर में उतारा गया.