छत्तीसघाटभारत

देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में संलग्न अहाता का किया गया ऑनलाइन चयन

Online selection of premises attached to domestic and foreign liquor shops

कोरबा / जिले के 29 देशी-विदेशी मदिरा दुकानों में संलग्न अहाता हेतु निविदा आयोजित की गई थी,जिसे 18 दुकानों के अहाता हेतु चयनित निविदाकारों द्वारा निर्धारित समयावधि में अग्रिम लाइसेंस प्रतिभूति जमा नहीं करने के फलस्वरूप द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें कुल 63 निविदा प्राप्त हुए। एक निविदा स्कू्रटनी में अपात्र पाने के पश्चात् 62 निविदा में से चयन की कार्यवाही सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी सहित अन्य अधिकारियों एवं निविदाकारों की उपस्थिति में ऑनलाइन पद्धति से की गई। जिसमें देशी मदिरा अहाता हरदीबाजार हेतु सुखराम यादव,विदेशी मदिरा अहाता गोपालपुर हेतु मनोज यादव,देशी मदिरा अहाता गोपालपुर हेतु प्रथम अमितराय, द्वितीय विपुल तिवारी, बांकीमोंगरा-देशी हेतु प्रथम अनुप अग्रवाल,द्वितीय रमेश कुमार, भैरोताल-देशी हेतु प्रथम प्रमिला गुप्ता, द्वितीय कन्हैया साहू, सर्वमंगला-विदेषी हेतु प्रथम ईष्वर कुमार साहू,द्वितीय राजेश जायसवाल, बांकीमोंगरा-विदेशी हेतु प्रथम अनुप अग्रवाल,द्वितीय रमेश कुमार, पाली-विदेशी हेतु प्रथम ताम्रध्वज कश्यप,द्वितीय संजय जयसवाल, लाटा-विदेशी हेतु प्रथम धीरेन्द्र कुमार, द्वितीय बसन्त कुमार साहू,तृतीय अंजू गिलहरे, कटघोरा-देशी हेतु प्रथम महेश कुमार,द्वितीय सत्येन्द्र त्रिपाठी,तृतीय रिशु द्विवेदी,पाली-देषी हेतु प्रथम करन कुमार पटेल, द्वितीय अरविंद कुमार कश्यप,तृतीय संजय जायसवाल, कटघोरा-विदेशी हेतु प्रथम रविन्द्र चौहान, द्वितीय लक्ष्मी प्रसाद सोनी, तृतीय जोधन राम यादव, लालघाट-देशी हेतु प्रथम धनश्याम कुमार कश्यप, द्वितीय जयनारायण यादव, तृतीय प्रार्थना झा,लाटा-देशी हेतु प्रथम संजय झा,द्वितीय ठाकुर धन सिंग,तृतीय संजीव कुमार जायसवाल, दीपका-विदेशी हेतु प्रथम अमित गुप्ता, द्वितीय सुनिल धुरी,तृतीय वीरेंद्र सिंह ठाकुर,आईटीआई रामपुर -देशी हेतु प्रथम विनोद कुमार जायसवाल, द्वितीय शैलेन्द्र त्रिपाठी,तृतीय अंबिका कुमार प्रजापति,मुड़ापार-देशी हेतु प्रथम पुष्पा सिंह, द्वितीय कमल कुमार, तृतीय संतोष कुमार शर्मा एवं सर्वमंगला-देशी हेतु प्रथम देवानंद धुरी, द्वितीय शैलेन्द्र कुमार साहू, तृतीय मनीशंकर सिंह निविदाकार चयनित हैं।

चयनित निविदाकारों को अग्रिम लाइसेंस फीस/प्रतिभूति राशि 2 कार्य दिवस के भीतर जमा कर वांछित अभिलेख के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। चयन की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने के साथ पंजी संधारित की गई है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button