35 इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार, किया आत्मसमर्पण

बिगुल
जगदलपुर. पुलिस की सक्रियता और लगातार नक्सलियों के मारे जाने के बाद अब कई ईनामी नक्सली भी सरेंडर कर रहे हैं। बीते दिनों भी 35 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दंतेवाड़ा में 35 नक्सलियों ने बीते दिन 5 मई को एसपी के सामने सरेंडर किया है। इन सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई है।
दरअसल नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अटैकिंग मोड पर काम कर रही है। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस का लोन वर्राटू अभियान लगातार जारी है। जिसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। यही वजह है कि पिछसे 2 महीने में 100 से ज्यादा नक्सली अभी तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस अटैकिंग मोड पर बस्तर में काम कर रही है। लगातार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पुलिस जमकर आत्मसमर्पण नीति का प्रचार प्रसार नक्सलियों के आधारभूत इलाकों में कर रही है साथ ही नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलते ही ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स कामयाब भी हो रही है।