मध्यप्रदेश के नए जिले मऊगंज में व्यापारी से 5 लाख रुपए की लूट, 6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बिगुल
मऊगंज :- जिले में बकरी व्यापारी से 5 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि गत रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2 बजे बस से उतरकर व्यापारी पैदल गांव जा रहा था। रास्ते में दो बाइक में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आए। जिन्होंने व्यापारी को घेर लिया। इसके बाद 5 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर नेशनल हाईवे 135 की ओर फरार हो गए। वारदात के बाद व्यापारी ने खटखरी चौकी व शाहपुर थाने को सूचना दी।
राह चलते डकैती की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बदमाशों का हुलिया पूछकर हाईवे में घेराबंदी कराई है। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है हालांकि पुराने कुछ आरोपितों को पड़कर पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है पुलिस का मानना है कि पकड़े गए लोग अपराधिक किस्म के लोग हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि फरियादी अंसार मोहम्मद जमुई गांव का रहने वाला है। वह आधी रात नागपुर की ओर से आई बस से उतरा। इसके बाद खटखरी चौकी अंतर्गत चौहना मोड़ से पैदल जमुई गांव जाने लगा।
कुछ मीटर दूर पहुंचा। तभी पीछे से अज्ञात बाइक सवार आए। शातिर बदमाश समझ गए कि व्यापारी के बैग में जरूर कुछ है। ऐसे में 5 लाख रुपए से भरा बैग छींन लिया। खटखरी चौकी पुलिस की मानें तो व्यापारी गांव देहात में बकरी खरीदता है। इसके बाद ट्रक से हैदराबाद लेकर जाता है। वहां से बकरी बेंचकर ट्रेन से नागपुर पहुंचा। फिर नागपुर से बस में सवार होकर रीवा के रास्ते गांव लौट रहा था। तभी वारदात का शिकार हो गया है। चौकी पुलिस ने डकैती का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बता दें कि नवीन मऊगंज जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए।