अब प्रदेश में लोकसभा की बची 5 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में सात मई को हाेगा। प्रदेश के नेताओं ने सभी सीटों पर प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत लगा दी है। किसी सीट के प्रत्याशी रोड शो कर रहे हैं, तो कोई प्रत्याशी वोटरों के घर-घर दस्तक देकर वोट मांग रहे हैं। सभी सातों सीटों पर प्रचार के बचे दो दिनों में दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अब सामाजिक और जाति समीकरण साधने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। आखिरी दिनों में ही समाज के प्रमुखों की मीटिंग कर रहे हैं, ताकि समाज और जाति का वोट एक तरफ पड़े। इसके अलावा लोकसभा सीट के युवा वोटरों पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस ने एक अलग सोशल मीडिया की टीम बनाई है, जो लगातार युवा वोटरोंके मोबाइल के माध्यम से पहुंच कर साधने की कोशिश कर रही है।
सातों सीटों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथों के वोटरों को पर्ची बांटने का जिम्मा सौंपा गया है। विधानसभा और वार्डवार पर्ची बांटने की निगरानी जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही पर्ची नहीं मिलने की शिकायत आने पर तत्काल संबंधित सेक्टर प्रभारी को सूचित कर संबंधित जगह के वोटरों तक पर्ची पहुंचाई जा रही है। भाजपा ने प्रदेश स्तर के नेताओं की भी चुनावी ड्यूटी वार्डों में लगाई गई है।
तीखी बयानबाजी भी जारी-
दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस के नेताओं द्वारा खूब जमकर तीखी बयानबाजी की जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे की खामियां निकालकर सवाल-जवाब भी कर रहे हैं।