
बिहार:- खगड़िया लोकसभा सीट के दो बूथ 182-183 पर आज पुनर्मतदान हो रहा है. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सहरौन गांव के बूथ संख्या 182-183 पर फिर से वोटिंग हो रही है. पुनर्मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. 7 मई को ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था. सड़क निर्माण की मांग को लेकर बहिष्कार किया था.