लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सामने विपक्ष का इंडिया गठबंधन है. हालांकि, इस अलायंस के बनने से लेकर खबर लिखे जाने तक यह तय नहीं हो पाया कि कौन गठजोड़ की ओर से पीएम पद का चेहरा होगा. आइए, जानते हैं कि हाल ही में जब समाजवादी पार्टी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा
उत्तर प्रदेश यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार 16 मई, 2024 को ‘टीवी9 भारतवर्ष’ न्यूज चैनल से बातचीत की. उनसे इस दौरान इंडिया गठबंधन के पीएम फेस को लेकर भी सवाल हुआ था.
लाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार इंडिया गठबंधन से कौन होगा? सपा अध्यक्ष ने जवाब दिया कि बहुत सारे चेहरे हैं. ऐसे में कोई भी बन जाएगा.
इंडिया गठजोड़ में पीएम पद के लिए कौन सा नेता या चेहरा अखिलेश यादव की पसंद है, इससे जुड़े सवाल पर वह बोले, मैं अभी पसंद नहीं बताऊंगा. जब रिजल्ट आ जाएगा, तब पसंद बताऊंगा.
सपा चीफ से जब यह प्रश्न किया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं अगर इंडिया गठबंधन वालों की सरकार आई तो हर साल एक पीएम होगा. अखिलेश यादव ने इस पर कहा, “इसमें क्या खराब है? इसका मतलब है कि उन्होंने मन ही मन स्वीकार लिया कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है.
चार जून, 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम इसी दिन आएंगे के बारे में पूछे जाने पर यूपी के पूर्व सीएम बोले कि यह खुशियों का दिन होगा. अच्छे दिन तो आए नहीं पर खुशियों के दिन आएंगे.
अखिलेश यादव ने इस इंटरव्यू से इतर यूपी के बांदा में जनसभा के दौरान दावा किया कि आम चुनाव के पहले चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है और वह सिर्फ 143 सीटें जीत पाएगी.
सपा अध्यक्ष के मुताबिक, “बुंदेलखंडवासियों ने मन बना लिया है. यहां से इस बार ऐसा संदेश जाने वाला है कि एक भी सीट जनता बीजेपी को जीतने नहीं देगी. बुंदेलखंड की जनता बीजेपी के अहंकार को खंड-खंड कर देगी.