छत्तीसघाटभारतराजनीति

जब बेकाबू हो रही थी भीड़ तो राहुल गांधी ने जनता से पूछा ये सवाल…

When the crowd was going out of control, Rahul Gandhi asked this question to the public…

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए सभी पार्टियों अपना जोर लगा रही है. इसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. बीते रोज 19 मई राहुल गांधी प्रयागराज के फूलपुर पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान की है और भाजपा, आरएसएस इस पर प्रहार कर रहे हैं. राहुल गांधी ने संविधान की एक प्रति अपने हाथ में लेकर कहा कि मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि ये भीमराव अंबेडकर महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू का संविधान है, हिंदुस्तान का संविधान है, कोई भी शक्ति इसे फाड़कर फेंक नहीं सकती, यह जनता का संविधान है.

राहुल गांधी ने जनसभा में जनता से पूछा कि आपका मूड कैसा है.. बढ़िया है? राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा की आपको पता है कि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के क्योटो में केवल एक सीट जीत रहे हैं. उन्होंने कहा की लड़ाई इस संविधान की है. पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने 22 लोगों को अरबपति बनाया है. पूरा फायदा 22 लोगों को दिलाया, लेकिन अब कांग्रेस लोगों को करोड़ और लखपति बनने जा रहे हैं.

महिलाओं के खाते में हर महीने 8500 जाएगा

राहुल गांधी ने कहा कि देश के करोड़ों गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर परिवार की एक महिला का नाम चुना जाएगा और हर साल ठका-ठक, ठका-ठक उनके अकाउंट में एक लाख रुपये जाएगा, महीने का 8500 उन महिलाओं के खाते में जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, किसानों को कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस और कर्ज माफ हमारी सरकार करने जा रही है.

बेरोजगारों युवाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपये जाएगा

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि यहां मौजूद युवाओं के खाते में भी ठका-ठक, ठका-ठक होने जा रहा है. राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि हम हर साल बेरोजगारों और ग्रेजुएट युवाओं के खातों में एक लाख रुपये डालेंगे. देश की अर्थव्यवस्था को नरेंद्र मोदी ने खत्म किया और हम इसे जंप स्टार्ट करने जा रहे हैं. जैसे गाड़ी में पेट्रोल डाला जाता है ठीक उसी तरह हम भी आपके खातों में साल का एक लाख रुपये डालेंगे.

अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फेकेगी कांग्रेस की सरकार

भारतीय सेना की अग्निवीर स्कीम को लेकर राहुल गांधी ने बोले, हम इसे कूड़ेदान में फेकेंगे. पुरानी स्कीमों को वापस लेकर आएंगे और अग्निवीर को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि मजदूरों को आज मनरेगा में 250 रुपए मिलता है. हमारी सरकार आते ही हम उन्हें 400 रुपये देंगे. हम आशा और आंगनबाड़ी वाली महिलाओं को दुगनी आमदनी देने जा रहे हैं.

नरेंद्र मोदी को क्योटो पर पहुंचना है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की पार्टनरशिप है और यहां पर हमारे हजारों बब्बर शेर कार्यकर्ता आए हैं. राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पोलिंग बूथ में भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने खड़े हो जाओ और यहां के प्रत्याशियों को 5 लाख वोटो से जिताओ. अंत में राहुल गांधी ने बोले, मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि आप इस गर्मी में यहां आए. आप सभी को मेरा नमस्कार जय हिंद. इसके बाद राहुल गांधी ने अपने प्रत्याशी उज्जवल रमण को भारी बहुमतों से जिताने की लोगों के सामने अपील की और कहा कि नरेंद्र मोदी को क्योटो पर पहुंचना है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button