
लोकसभा चुनाव में करीब 2 महीने बाद शक्ति का मुद्दा दोबारा उभर कर सामने आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में 25000 महिलाओं की मौजूदगी में नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना सदा की एड गठबंधन के नेता खुलेआम कहते हैं हिंदुओं में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे 4 जून के बाद मोदी सरकार महिलाओं शक्ति को महाशक्ति बनकर रहेगी पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैं काशी का नामांकन अपनी मां के लिए के बिना किया है मां गंगा ही मेरी माता है मैंने इसलिए कहा था की मां गंगा ने मुझे काशी बुलाया था अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है उन्होंने कहा एड गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध करते हैं जहां उनकी सरकार आती है वहां औरतों का जीना दुस्वार हो जाता है
साह :रत्न भंडार के एक-एक पैसे का हिसाब जनता को देंगे-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उड़ीसा में संबलपुर में भगवान जगन्नाथ की रत्न भंडार की चाबी गुम होने का मुद्दा उठाया आसान ने कहा कि रत्न भंडार कितनी बार खुला भाजपा सरकार बनी तो रत्न भंडार का हिसाब हम सार्वजनिक करेंगे जांच आयोग की रिपोर्ट कुछ ही दिन में सार्वजनिक की जाएगी.