भारत देश में 4 जून को नई सरकार के चेहरे से नकाब उठ जाएगा.कौन जीतेगा कौन हारेगा इस बात का फैसला चार जून को होगा.लेकिन इससे पहले सट्टा बाजार ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश करके बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है.सट्टा बाजार एक-एक सीट का आंकलन किया बैठा है.दिग्गजों पर नजर रखकर और चुनाव के बाद जनता से मिले रूझानों के बाद सट्टा बाजार ने अपने आंकड़े पेश किए हैं.
क्या है मुंबई सट्टा बाजार का दावा : मुंबई सट्टा बाजार की माने तो बीजेपी को पहले 315 से 325 सीट मिल रही थी.लेकिन आखिरी चरण तक सीटें घटकर 270 तक पहुंच गई.वहीं इंडिया अलायंस को मुंबई सट्टा बाजार ने चुनाव से पहले 55 सीटें दी थी, जो आखिरी चरण तक 80 सीटों तक जा पहुंची है.\
मुंबई सट्टा बाजार का अनुमान
छत्तीसगढ़ की टॉप सीटें
रायपुर-बृजमोहन अग्रवाल
राजनांदगांव- भूपेश बघेल
बिलासपुर-तोखन साह
कोरबा-सरोज पाण्डेय
बस्तर-कवासी लखमा
दुर्ग-विजय बघेल
यूपी की टॉप सीटें
अमेठी -स्मृति ईरानी, बीजेपी
रायबरेली- राहुल गांधी, कांग्रेस
मैनपुरी- डिंपल यादव,सपा
लखनऊ-राजनाथ सिंह,बीजेपी
कन्नौज-अखिलेश यादव,सपा
मेरठ- अरुण गोविल
आखिरी चरण में बदला खेल : अब तक 6 चरणों की वोटिंग के बाद एक बार फिर हालात बदल चुके हैं.एक बार फिर बीजेपी को मुंबई सट्टा बाजार ने सीटों में बढ़ोतरी देते हुए, 305 सीटों तक ले जाया गया है.वहीं कांग्रेस को 65 सीटें जीतने का अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया है.लेकिन मुंबई सट्टा बाजार की माने तो कभी भी मार्केट ने 400 सीटों का समर्थन नहीं किया.
सट्टा बाजार के अनुसार पुराना अनुमान
भाजपा+ – 304-306
कांग्रेस – 50
सट्टा बाजार के अनुसार नया अनुमान
भाजपा – 270-300
कांग्रेस – 60-63
छत्तीसगढ़ के लिए पुराना अनुमान
बीजेपी – 8-9
कांग्रेस – 2-3
छत्तीसगढ़ के लिए नया अनुमान
बीजेपी- 9-10
कांग्रेस – 1-2