छत्तीसघाटभारतराजनीति

भाजपा और कांग्रेस की बढ़ी धड़कनें,रायबरेली और अमेठी का ये बन रहा सरदार…

BJP and Congress's heartbeats increased, this one is becoming the Sardar of Rae Bareli and Amethi...

राहुल गांधी की रायबरेली और स्मृति ईरानीकी अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। इसी बीच राजस्‍थान के फलोदी समेत कानपुर के सट्टा बाजार में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट का भाव भी उतरने और चढ़ने लगा है। क्या राहुल गांधी रायबरेली का गढ़ बचा पाएंगे और सवाल यह भी है कि क्या अमेठी में गैर गांधी स्मृति ईरानी को चुनौती दे पाएगा। इन सवालों के जवाब तो हमें आज से तीन दिन बाद यानी 4 जून को ही मिलेंगे, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार में यूपी की इन दोनों सीटों का चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं।

परिवार की पारंपरिक सीट है रायबरेली-अमेठी
दरअसल, नेहरू और गांधी परिवार की पारंपरिक लोकसभा सीट रायबरेली से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर से लंबे समय तक सोनिया गांधी के सिर ताज सजता रहा है। हालांकि इस बार सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुन ली गईं। इसके बाद यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button