Blog

VIDEO : वीडियो : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दावा : 295 सीटें जीतेंगे यह जानने के लिए गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना सुनिए. भाजपा प्रवक्ता श्रीवास बोले, कांग्रेसी अब यही गाना सुनकर दिन बिताएंगे

रायपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे वैसे तो 4 जून को आएंगे लेकिन कल ही मीडिया ने एक्जिट पोल जारी करते हुए दावा किया है कि भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए 400 सीटों तक का आंकड़ा बताया जा रहा है.

इधर कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को औसतन 170 सीटों तक सिमटा दिया गया है लेकिन गठबंधन का दावा है कि 295 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं. इसके बाद 295 का फिगर कैसे आया, यह सवाल उठ खड़े हुए हैं.

इसका खुलासा आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुद किया. अपने निवास पर आज पत्रकारों ने उनसे पूछा कि एक्जिट पोल पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि यह मोदी मीडिया का एक्जिट पोल है.

इतना कहकर राहुल गांधी चलते बने. पीछे से एक पत्रकार ने​ सवाल किया कि सर कितनी सीटें आ रही हैं आपकी.

तो राहुल गांधी पलटकर वापस आए और बोले कि सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘295’ सुना है आपने.
इसके बाद लोग इस गाने को सुनने में भिड़ गए हैं.

पूरे पांच साल कांग्रेसी इसी गाने को सुनकर दिन बिताएंगे : गौरी शंकर वास

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है, इससे पता चलता है. राहुल गांधी के बयान अब मजाक का विषय हो गए हैं. कौन गंभीरता से लेता है इसे. और ऐसे बयान इसकी पुष्टि करते हैं. मुझे तो आश्चर्य होता है कि कांग्रेस पार्टी इस गंभीरता से चुनाव लड़ रही है कि वह सीटों का आंकलन एक गीत में दिए आंकड़े से कर रही है. श्रीवास ने हंसते हुए कहा कि अब पूरे पांच साल कांग्रेसी इसी गाने को सुनकर अपने दिन बिताएंगे.

गाने का लिंक :

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button