लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बाकी हैं. इससे पहले AI एग्जिट पोल किया है. AI एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार NDA की सरकार बनेगी. AI एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 305-315 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन को 180-195 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, अन्य को अधिकतम 52 सीटों का अनुमान है.