मतगणना से एक दिन पर पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है और सरकार पर पेपर लीक कराने के अलावा लोगों पर महंगाई थोपने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी ने देश में भाईचारा ख़त्म किया.
पेपर लीक कराया. मुद्दों के लिए लड़ने वालों के बहन बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करवाई. इलेक्टोरल बॉन्ड जैसा भ्रष्टाचार किया. महंगाई बधाई. नोटबंदी से व्यापार चौपट, किसानों की जमीन हड़पनी चाही, खाद का लाभकारी मूल्य नहीं दिया, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों ने आत्महत्या की, बैंको में तरह तरह के चार्जेस, नैतिक रूप से चंदे का पैसा खाया, पीएम केयर फंड की जानकारी देने से मना किया. हाथरस बलातकार जैसे अनगिनत उदाहरण है. जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर जीवन खतरे में डाला.