मतगणना के चलते सुबह 6 से जेल रोड की ओर आम ट्रैफिक बंद रहेगा. पुरानी जेल जाने वाले रास्ते पर किसी भी तरह के वाहन नहीं जा सकेंगे.
भोपाल लोकसभा सीट की मतगणना पुरानी जेल में होगी. सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले रास्तों पर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल मतगणना में संलग्न वहां ही पुरानी जेल की ओर आ जा सकेंगे. एसबीआई मैदा मिल के पास से सेंट्रल स्कूल स्टेट आईटी की तरफ आने वाले रोड से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले रास्ते पर सामान्य वहां का प्रवेश वर्जित रहेगा.
जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर वाहन चालक शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक, ओवर ब्रिज मैदा मिल बोर्ड ऑफिस होकर आ जा सकेंगे. सिर्फ प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता भोजन के वहां पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेंगे. मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों के जेल परिषद में पार्क होंगे. मतगणना अभिकर्ता के वाहन पार्किंग लाल परेड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगी.