Blog
वायरल : शराबी दारू पीकर गार्डन में सो रहा था कि अचानक शरीर में बड़ा सांप घुस गया, उतर गया सारा नशा, कैसे निकला सांप, देखिए यह वीडियो

बिगुल
पानीपत. एक शराबी दारू पीकर गार्डन में सो रहा था कि अचानक शरीर में बड़ा सांप घुस गया. जब शरीर में हलचल हुई तो शराबी नींद से जागा तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि शर्ट के अंदर बड़ा सांप बैठा है. यह देखकर उसका सारा नशा उतर गया.
शराबी ने पास ही टहल रहे लोगों को बताया तो उन्होंने बेहद चालाक तरीके से सांप को बाहर निकाला. शुक्र है कि शराबी को कोई नुकसान नही पहुंचा.
देखिए वीडियो :



