नेपाल : 2000 लोग सनातन धर्म में पुन: लौटे, वीएचपी ने चलाया घर वापसी अभियान, हिन्दु राष्ट्र बनाने की मांग तेज

बिगुल
काठमाण्डू. नेपाल से बड़ी खबर आई है. आज दोपहर में काठमाण्डू में एक साथ 2000 लोगों ने सनातन धर्म में घर वापसी करते हुए पुन: हिन्दु धर्म अपना लिया. कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिन्दु परिषद ने किया था.
सूत्रों के मुताबिक वीएचपी नेपाल के नेतृत्व में घर वापसी का ये कार्यक्रम किया गया है। नेपाल में इन दिनों घर वापसी का कार्यक्रम हो रहा है, जिसका असर ये हो रहा है कि बड़ी संख्या में दूसरे मजहबों में गए लोग अब घर वापसी कर रहे हैं।
जिन लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है वे सभी सुनसरी जिले के नेपागंज गांव के रहने वाले हैं। नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग कई दिनों से हो रही है जिसके लिए नेपाली हिंदू अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गया है.
नेपाल में इन दिनों घर वापसी का कार्यक्रम हो रहा है, जिसका असर ये हो रहा है कि बड़ी संख्या में दूसरे मजहबों में गए लोग अब हिन्दु धर्म में पुन: लौट रहे हैं.



