कांग्रेस प्रभारी सैलजा का खुलासा, 6 सितंबर तक आ जाएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा जल्द, सैलजा के अनुशासन के डंडे का असर!
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 6 सितंबर तक आ जाएगी.
कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक से पांच सदस्यों का पैनल जिला कांग्रेस को देंगे. 24 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी सभी आवेदनों को जिला कांग्रेस को देगी. जिला कांग्रेस कमेटी आंकलन करने के बाद अधिकतम तीन नामों का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज सकती है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. वेणुगोपाल ने चुनाव के लिए गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ चर्चा की.
सैलजा के अनुशासन के डंडे का असर!
प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा चलाया गया नियमों और अनुशासन का डण्डा इस बार पार्टी और संगठन में हावी है. सैलजा ने ही तय किया था कि इस बार प्रत्याशियों के आवेदन—पत्र सीधे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लेगी और फिर वह उसे प्रदेश चुनाव समिति तक भेजेगी. जो भी बड़ा नेता किसी उम्मीदवार का आवेदन देगा, उस पर विचार नही किया जायेगा.
इस व्यवस्था के बाद संगठन की अहमियत अब पता चल रही है अन्यथा बड़े नेताओं के आगे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को कोई पूछता नही था. अब तो हाल यह हैं कि रायपुर दक्षिण सीट से टिकट मांग रहे एक उम्मीदवार ने चारों ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदनपत्र दिया है ताकि कोई मुंह ना फुला सके और गड़बड़ ना हो सके.
इसी तरह प्रदेश के बड़े नेताओं के बंगले में जो लोग आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं, वे भी अपने समर्थकों को उल्टे पैर लौटा दे रहे हैं. इसके बाद सीधे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन दिया जा रहा है.