Ind vs SA 2nd ODI: रायपुर में क्रिकेट टीम की लेट नाइट पार्टी ! बॉल रूम में डिनर और बार में मस्ती… झील साइड पर बिताया क्वालिटी टाइम

बिगुल
रायपुर पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी मेफेयर रिसॉर्ट में झील साइड, होटल बार और बॉल रूम में एक साथ समय बिताते नजर आए। सुबह टीम ने साथ में ब्रेकफास्ट किया और 11.40 बजे कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम के लिए रवाना हुई। टीम का यह खुलापन और एकता उनके आपसी सामंजस्य को दर्शाता है।
रायपुर पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेफेयर रिसॉर्ट में खूब इंजॉय करते नजर आए। टीम के सदस्य झील साइड पर समय बिताते हुए आराम किया और प्रकृति का आनंद लिया। कल रात खिलाड़ियों ने होटल के बार में भी समय बिताया और आपस में मौज-मस्ती की।
साउथ अफ्रीकी टीम के सभी खिलाड़ी होटल के बॉल रूम में एक साथ डिनर का आनंद भी लिया। सुबह के समय टीम के सदस्य रूम से बाहर आकर साथ में ब्रेकफास्ट करने पहुंचे। इसके बाद टीम सुबह 11.40 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेडियम की ओर प्रैक्टिस के लिए रवाना हुई। इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल ने अपने कमरे में ही डिनर और ब्रेकफास्ट किया। सुबह सिर्फ के.एल. राहुल ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ अलग से ब्रेकफास्ट किया।



