PSC : शुरू हुए गड़बड़ियों के धमाके, भाजपा नेता गौरी श्रीवास का सोनवानी पर जीजा-साला को चयनित करने का आरोप, सब इंस्पेक्टर भर्ती की गड़बड़ियों पर आज होगा आंदोलन
बिगुल
रायपुर. राज्य सेवा परीक्षा पीएससी के परिणाम तो आ गए हैं लेकिन इसी के साथ ही गड़बड़ियों के धमाके भी शुरू हो गए हैं. भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने खुलासा किया है कि इस बार पीएससी में काफी भ्रष्टाचार हुआ है. एक कलेक्टर का भाई डिप्टी कलेक्टर बना है, जबकि एक कलेक्टर का बेटा भी चयनित हुआ है. कांग्रेस नेत्री की बेटी भी डिप्टी कलेक्टर बनी है.
श्रीवास ने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए आशंका जाहिर की है कि पीएससी चेयरमैन जिस कृषि विभाग का संचालक रह चुका है, उसी विभाग के अधिकारी के पुत्र का चयन इस बार पीएससी में हुआ. श्रीवास ने यह भी खुलासा किया कि जीजा—साला दोनों सेटिंग से पीएससी में चयनित हुए हैं.
इसके पहले 2021 की पीएससी में किसी उमेश रात्रे को दसवीं रैंक हासिल हुई थी और वह चयनित हुआ था. अब उसके साले तुषार मानिक का चयन हुआ है जोकि कृषि विभाग के अधिकारी का सुपुत्र है. सोनवानी इसी विभाग का संचालक था और अब पीएससी चेयरमैन है जिसकी सेवानिवृत्ति कल 10 सितंबर को होना है. श्रीवास ने दावा किया कि बहुत से सफल अभ्यर्थियों के सरनेम नही दिए गए हैं. जैसे जैसे खुलासे हो रहे हैं, भ्रष्टाचार से चयनित होने के मामले सामने आ रहे हैं.
काले कपड़ों में प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ये पीएससी परीक्षा की सोनवानी लीला का अंत क्यों नहीं होता भई? कहानी की क़िल्लत से जूझ रहे मुंबई के फ़िल्मकार संज्ञान ले. वैसे चार्लस शोभराज पर मूवी बन चुकी है तो सोनवानी पर भी?
श्रीवास ने दावा किया कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में भी धांधली हुई है जिसका खुलासा वे कल शनिवार को राजधानी स्थित घड़ी चौक, बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास आज दोपहर 12 बजे करेंगे.
हालांकि हम इस बात पर यकीन रखते हैं कि प्रतिभा का कोई पैमाना नही होता. जो मेहनती और संघर्षशाील होगा, अपना लक्ष्य हासिल कर ही लेता है फिर वह चाहे कोई भी हो.