जबलपुर का एक ऐसा अनोखा थाना, जहां से लोग हंसते हुए लौटते हैं
बिगुल
जबलपुर :- थाना का नाम सुनते ही सभी को एक डर सा अनुभव होने लगता है, लेकिन जबलपुर में एक ऐसा अनोखा थाना है। उस थाने का प्रभारी इतनी आत्मीयता के साथ मिलता है कि समस्या का आधा समाधान उनसे बोलने के पहले ही हो जाता है।
चरगवां थाने में आदर्श आदिवासी एकता दल का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। जिसने थाना प्रभारी विनोद पाठक को भागवत कथा का आमंत्रण गाते हुए सौंपा। इस दौरान वातावरण बेहद आनंदमय हो गया। जब भी मिलने आते हैं, चिंतामुक्त होकर वापस लौटते हैं आदर्श आदिवासी एकता दल के संस्थापक सुरेश करपेटी, डब्बल सिंह परस्ते, बेड़ीलाल उईके, सरपंच-सचिव कोहला सहित अन्य ने कहा कि चरगवां थाना प्रभारी पाठक से जब भी मिलने आते हैं, चिंतामुक्त होकर वापस लौटते हैं।
इस बार उन्होंने भागवत कथा आयोजन को लेकर सभी तरह की अड़चन दूर कर दी है। समस्याओं का समाधान संवेदनशीलतापूर्वक किया जाता है यह थाना ऐसा है, जहां लोग परेशान हालत में आते हैं और आनंदित होकर लौटते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलतापूर्वक किया जाता है। थाना प्रभारी पाठक ने बताया कि प्रेम की गंगा बहाते चले, इस गीत की धुन के बीच आदिवासी ने हंसते-गाते हुए विदा हुए