नशे के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने उतारा बुजुर्ग विकलांग मां को मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
बिगुल
मध्यप्रदेश :- शहडोल से मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जंहा एक कलयुगी पुत्र ने नशे के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी विकलांग मां को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकरी लगते ही पुलिस ने हत्यारे पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नशा इंसान को किस हद तक ले जाती है इसकी एक बानगी शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बसही गांव में देखने को मिली। जंहा एक शराबी पुत्र मंसुक ने अपनी विकलांग वृद्ध मां गानेशिया बाई से नशे के लिए पैसों की मांग की। जब मां ने पैसा देने से इनकार किया तो उसने जमीन पर पटक पटक मारा। जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी पुलिस ने हत्यारे पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जब नशेड़ी पुत्र का नशा उतरा तो उसने नशे के लिए मां की हत्या करना स्वीकार कर अपने किये पर पश्चाताप कर रहा है। वहीं इस मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी एम एल रंगडाले का कहना है कि एक पुत्र ने अपनी मां के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिस पर युवक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।