30 सीटों पर जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार, भोपाल-इंदौर में भी देंगे टक्कर
बिगुल
भोपाल :- मध्यप्रदेश में विंध्य जनता पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विंध्य क्षेत्र की सभी 30 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। VJP के प्रमुख नारायण त्रिपाठी ने यह फैसला लिया है। मैहर विधायक नारायण आज चुनावी रणनीति को लेकर खुलासा करेंगे। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने और टिकट नहीं मिलने के बाद मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुद की पार्टी विंध्य जनता पार्टी (VJP) से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हाल ही में उनकी पार्टी को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों समेत प्रदेश की 40 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेंगे। विंध्य जनता पार्टी भोपाल और इंदौर में भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी।
कल मंगलवार को नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि किसी दल के साथ मुझे ना जोड़ा जाए। मैं विंध्य निर्माण के लिए लगा हूं और इसके लिए राजधानी भोपाल में हूं, जल्द ही आप सबके बीच आऊंगा। आपको बता दें कि बीजेपी ने 2023 के चुनाव के लिए नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है।