भाजपा नेत्री किरण बघेल ने बस्तर, दुर्ग में संभाला मोर्चा, मतदाताओं से जनंसपर्क किया, पीएम मोदी का लिया आर्शीवाद
बिगुल
रायपुर. प्रदेश महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी सुश्री किरण बघेल बस्तर और दुर्ग संभाग में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के बाद वापस आरंग आ गईं जहां अब वे पार्टी प्रत्याशी खुशवंतदास के समर्थन में प्रचार—प्रसार कर रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुर्ग और कांकेर में आयोजित रैली में भी शिरकत की तथा पीएम मोदी का आर्शीवाद लिया.
भाजपा नेत्री सुश्री किरण बघेल वैसे तो आरंग से विधानसभा टिकट की मांग कर रही थी लेकिन पार्टी ने किसी और को प्रत्याशी बनाते हुए उन्हें बस्तर और दुर्ग संभाग में चुनाव प्रचार के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि मैंने हरसंभव कोशिश की लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि है इसलिए जो जिम्मेदारी मिली, निभा रही हूं. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का प्रबंधन सफलतम ढंग से किया.
दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा आयोजित हुई तो सुश्री किरण बघेल ने वहां मोर्चा संभाला तथा दुर्ग के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपना श्रेष्ठतम योगदान दिया. इसी तरह पीएम मोदी की एक रैली कांकेर में आयोजित हुई तो उन्होंने कांकेर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारियों को देखा और उन्हें अंतिम रूप दिया. सुश्री किरण को दुर्ग में पीएम नरेन्द्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने का मौका मिला जहां उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंटकर पीएम मोदी का आर्शीवाद लिया.
इसके पूर्व में सुश्री किरण बघेल ने बस्तर में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन का स्वागत किया तथा उनके अंग्रेजी भाषणों का हिंदी रूपांतरण करके मतदाताओं को समझाया. इसी तरह उत्कल समाज के साथ एक बड़ी बैठक करके सुश्री किरण बघेल ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी और पार्टी के लिए वोट मांगा.
श्रीमती किरण बघेल ने दंतेवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने चारामा और भानुप्रतापपुर, कोण्डागांव में भी मोर्चा संभाला तथा चुनाव प्रचार करते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान करने आदिवासियों को प्रेरित किया. फिलहाल वे आरंग विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं.