छत्तीसघाटभारतराजनीति

कर्मचारियों की मनमानी: राजधानी में शासकीय दफ्तर में पसरा सन्नाटा, समय पर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी…

Employees' arbitrariness: Silence prevails in government offices in the capital, employees are not reaching on time…

शासकीय दफ्तरों से लगातार कर्मचारियों के लेट-लतीफी को लेकर आ रही शिकायतों के बाद और चेकिंग में शिकायतें सच होने के बावजूद कर्मचारी सुधर ही नहीं रहे हैं. राजधानी के सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. रियलिटी दिखाने पर भी कर्मचारियों की मनमानी खत्म नहीं हो रही है.

40 % कर्मचारी ही समय पर :

रायपुर कलेक्ट्रेट के अलग-अलग शाखा में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं .कर्मचारियों को 10:00 बजे उपस्थित होने के निर्देश है. लेकिन कर्मचारी मन मुताबिक किसी भी समय पर कार्यालय पहुंच रहे है .रायपुर के कलेक्ट्रेट में 40 % कर्मचारी ही समय पर पहुंचते हैं.60 % कर्मचारी मन मुताबिक समय पर आते हैं.कर्मचारियों के समय पर नहीं आने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button