बेमेतरा लाइव : आठ लापता, मृतकों को 5 लाख मुआवजा देगी कंपनी, दल्लीराजहरा भी मौत के मुहाने पर खड़ा! बालोद जिले में भी दहशत का माहौल

बिगुल
बेमेतरा. बारूद की फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में अब कलेक्टर रणवीर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। घटना के लगभग 36 घंटे के बाद कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि, ब्लास्ट की घटना दुखद है। कलेक्टर ने कहा कि जिन आठ लोग को लापता बताया जा रहा है, उन्हें हम लगातार ढूंढ रहे हैं। लेकिन जिस तरह से बारूद फैक्ट्री के मलबे से बॉडीज के पार्ट्स निकल रहे हैं उसे प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि वह लोग हमारे बीच नहीं है।
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि देर रात को रेस्क्यू का काम पूरा किया गया है। ह्यूमन बॉडी के कुछ अवशेष मिले है, जिन्हे डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से इस मामले में चर्चा की है। कंपनी प्रबंधन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी।
इधर ब्लास्टिंग के बाद अब बालोद जिले के दल्लीराजहरा ब्लास्टिंग क्षेत्र के समीप रहवासियों के बीच दहशत,डर ,भय का माहौल बन गया है. दल्ली राजहरा के खनिजों की विभिन्न माइंसों में प्रतिदिन ब्लास्टिंग का कार्य किया जाता है हालांकि यह ब्लास्टिंग अब वाइब्रेट होने लगी है परंतु उसके बावजूद ब्लास्टिंग से शहर के मकानों में दरारें आ गई है जिसको लेकर दहशत भरा माहौल बना हुआ है.
आपको बता दें की बालोद जिले क्षेत्र में लोहे की बड़ी खदान दल्ली राजहरा में स्थित है और यहां आयरन ओर को निकाले जाने के लिए प्रतिदिन ब्लास्टिंग का कार्य किया जाता है. बेमेतरा क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए ब्लास्टिंग से दर्जनों लोगों की मौत के अलावा अन्य लोग घायल हुए हैं इस खबर के बाद बालोद जिले क्षेत्र में भी दहशत देखने को मिल रहा है.
दर्जनों घायल
दल्ली राजहरा माइंस क्षेत्र के समीप रहवासियों के बीच ब्लास्टिंग को लेकर भयंकर दहशत का माहौल बना हुआ है पिछले दो दिन पूर्व पड़ोसी जिला बेमेतरा जिले में हुए बारूद ब्लास्टिंग को लेकर जहां 13 लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए उसके बाद बारूद की नगरी , खनिजों की नगरी दल्लीराजहरा के खनिज माइंस के निचली बस्तियों के रहवासियों के बीच काफी डर ,भय ,दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है हालांकि बीएसपी प्रबंधन ने दावा किया है कि बेमेतरा में हुई घटना की पुर्नवृत्ति दल्लीराजहरा में नहीं होगी परंतु जिस तरीके से बीएसपी प्रबंधन दल्लीराजहरा के विभिन्न माइंसों में ब्लास्टिंग किया करते हैं और उस ब्लास्टिंग से शहर के मकानों दुकानों में दरारें पड़ रही है उसको लेकर नगर वासियों के माथो पर चिंता की लकीरें स्पष्ट झलक रही है.
हमारी टीम से चर्चा में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने भी स्पष्ट तौर से कहा कि बीएसपी प्रबंधन को कड़ी सुरक्षा और विभिन्न आधुनिक टिप्स के अनुरूप वाइब्रेशन ब्लास्टिंग करना चाहिए जिससे कि जनता के बीच भय दहशत का माहौल ना बने.

हादसे वाली जगह पर जहरीली गैस का रिसाव
आपको बता दें कि हादसे वाली जगह से लगभग 10 मीटर के आस-पास उसी गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे कई लोगों की मौत हो सकती है। 100 से ज्यादा राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों का ढाढ़स टूट रहा है। 30 घण्टे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन मलबे में दबे लोगों के सिर्फ शरीर के अंग ही बरामद हो रहे हैं। हादसा कितना भीषण हुआ है। हादसे के बाद प्रशानिक अमला भी अभी खुले तौर पर नहीं बता पा रहा है कि कितने लोग अंदर दबे हुए हैं.
दीवार में लटकी घड़ी
बीते कुछ समय से बी.एस.पी. दल्लीराजहरा के माइंस में ब्लास्टिंग का कंपन/वाइब्रेशन व उसका प्रभाव इतनी ज्यादा रहता है कि माइंस के करीब रहने वाले लोग उस समय में घर के अंदर रहने में डरने लगे हैं, क्योंकि ब्लास्टिंग के समय होने वाले कंपन से घरों के रेक में रखे सामान, दीवार में लटकी घड़ी गिर जा रही है और कभी कभी तो ऐसा भी लगता है छत गिर न जाय, दीवार तो कमजोर हो चुके हैं, कभी भी गिर जाने की संभावना बनी रहती है.इसके लिए जल्द ही कोई प्रयास करना अति आवश्यक है अन्यथा कोई बड़ी घटना होने की संभावना है.