छत्तीसघाटभारत

भोजपुरी सांसद नें CM योगी से सीखे सियासी आदर्श, बताया- केंद्र से ऐसे लाते हैं विकास के प्रोजेक्ट…

Bhojpuri MP learned political ideals from CM Yogi, said - this is how development projects are brought from the Centre…

सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचा. कार्यक्रम में शामिल सांसद रवि किशन पिछले 5 साल में किए गए अपने काम गिनाए. उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी और सीएम योगी पर कोई दाग नहीं है, वैसे ही मेरे ऊपर भी कोई दाग नहीं है.

गोरखपुर में ट्रैफिक की समस्या पर सांसद रवि किशन ने कहा कि यहां 2650 करोड़ की रिंगरोड की परियोजना आ रही है. उस पर काम भी शुरू हो गया है, जल्द ही ये समस्या भी खत्म हो जाएगी. रवि किशन ने कहा कि मुझे योगी जी ने राजनीति में कई सारी नई चीजें बताईं, कि विकास के लिए केंद्र से योजनाएं कैसे लानी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने नाम के पत्थर लगवाने पर ध्यान नहीं देता, बल्कि विकास को महत्व देता हूं.

कोई अपराध करता है तो बचता भी नहीं – गोरखपुर सांसद
अपराध के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि मैंने अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपये दिए हैं. उससे शहर में 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे जल्द ही बढ़ाकर एक लाख करने जा रहे हैं. अपराधी लोग लगभग हर जगह पाए जाते हैं, लेकिन अगर कोई अपराध करता है तो बचता भी नहीं है.रवि किशन ने समाजवादी पार्टी के विकास के दावे पर कहा कि आप सरकार में थे तो ये करना ही थी, कोई विकास कर के एहसान नहीं करता. मोदी जी भी विकास कर रहे हैं, योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया, लाखों करोड़ों का निवेश लेकर आए. राज्य का चौमुखी विकास हुआ है. विपक्ष परिवारवाद के अलावा और कुछ नहीं करता है. मैंने कोरोना के समय भी यहां जमकर काम किया है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button