बड़ी खबर : छसपा भी चुनिंदा सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, सीएम के खिलाफ खड़ा करेंगे प्रत्याशी : अनिल दुबे
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी व छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की प्रथम विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की प्रथम सूची में उसने शत प्रतिशत स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को मौका दिया है, नए चेहरे स्वच्छ चेहरे पे भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भ्र्ष्ट सरकार शराब बेचने से लेकर फर्जी राज्य चिन्ह से जनता और प्रदेश को नुकसान पहुंचाने वाली छबि से चुनाव में नुकसान उठाना निश्चित है। गांव-गांव में चर्चा है कि किसान,मजदूर, आम जनता के बीच पटवारी से लेकर कलेक्टर सचिव तक,सिपाही से लेकर पुलिस तक मोबाइल रिचार्ज की तरह अपने पोस्टिंग पदभार के लिए पैसा देते हैं और वसूलते हैं।
श्री दुबे ने कहा कि किसानों के लिए जिलाधीश को मुख्यमंत्री, भेट मुलाकत में निर्देश देते हैं पर जिलाधीश सुनने से करते हैं इंकार। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शत प्रतिशत छत्तीसगढ़ियावाद पर भरोसा किया है जबकि राजधानी को ढेबर ने कर दिया प्रदूषित, कांग्रेस को चुकाना पड़ेगा भारी कीमत। छसपा भी चुनिंदा सीटों पर लड़ेगी चुनाव।