बड़ी खबर : कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक आज, पार्षद नागभूषण यादव के मामले में हो सकता है फैसला, रायपुर ग्रामीण सीट पर दिखेगा असर
बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक आज होनी है, इसमें रायपुर ग्रामीण के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य नाग भूषण यादव के मामले में कुछ फैसला होगा।
अनुशासन समिति की बैठक आज राजीव भवन में होगी। इसके अध्यक्ष कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू हैं साथ ही दीपक मिश्रा, रवि घोष सहित पांच सदस्यों की समिति इस मामले में फैसला करेगी।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा की मौखिक शिकायत के बाद पार्टी की ओर से नागभूषण को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गेंदु को दे दिया गया है, इसके बाद ही अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई है l।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा की मौखिक शिकायत के बाद यह कार्यवाही हो रही है। इस पर नागभूषण यादव ने कहा कि सिर्फ इतना ही कहूंगा कि पार्टी जो फैसला करेगी मुझे मंजूर होगा। संभावना है कि नागभूषण यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। उन्हे कांग्रेस से निष्कासित किया जा सकता है।
हालांकि समिति के कई सदस्य इसके पक्ष में नहीं है। उनका मानना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, उसके बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में चूंकि यह पहला मामला है इसलिए निष्कासन करने के बजाय चेतावनी देकर छोड़ देना चाहिए लेकिन विधायक सत्यनारायण शर्मा निष्कासन पर अड़े हुए हैं।
कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्षद नागभूषण यादव ने अपने वार्ड वासियों के साथ एक जुलूस निकालते हुए कलेक्टर से मुलाकात करते हुए गरीबों को जमीन का पट्टा देने की मांग की थी। यादव का कहना है कि पिछले चुनाव में उन्हें पट्टा देने का वादा किया गया था जो पूरा नहीं किया गया। इसके बाद हजारों लोगों ने मुझसे शिकायत की थी चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है और जनता का गुस्सा पार्टी प्रत्याशी पर फूटेगा, इसलिए मैने उनका साथ देते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। मैंने किसी के खिलाफ कुछ नही कहा, फिर भी मुझ पर अनुशासनहीनता की कारवाई की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक नागभूषण यादव चार बार से पार्षद चुने जा रहे हैं, भनपुरी के अलावा पड़ोसी वार्ड में भी उनकी गहरी पकड़ है, इसलिए इस बार उन्होंने रायपुर ग्रामीण से विधानसभा चुनाव की टिकट मांगी लेकिन कुछ बड़े नेताओं को यह पसंद नही आया। स्पष्ट है कि यदि नागभूषण यादव को पार्टी से निकाला जाता है तो उसके नकारात्मक स्कारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।