बडी खबर : बीएलओ हड़ताल पर, मतदाता सूची में नाम कौन जोड़ेगा-काटेगा : सांसद सुनील सोनी
बिगुल
रायपुर. भाजपा सांसद सुनील सोनी ने आज कहा कि मतदान का अधिकार देने के लिए राज्य सरकार ने नई मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका दिया है लेकिन इसके लिए नियुक्त बीएलओ यानि बूथ लेबल आफिसर हड़ताल पर हैं जिसके चलते लोग अपना नाम मतदाता सूची में नही जुड़वा पा रहे हैं जबकि इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है.
सोनी ने मांग की कि सरकार यह हड़ताल जल्द खत्म कराए ताकि बीएलओ बूथ पर उपस्थित हों. अभी जो भी व्यक्ति बूथ पर जा रहा है, उसे निराशा हाथ लग रही है और समय भी नष्ट हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इसके प्रति गंभीर नही है और वह धांधली करके विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है.
पूर्व महापौर रह चुके सांसद सुनील सोनी ने आगे कहा कि मतदान का अधिकार ना मिलने पर निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्नचिहन लगता है. हर व्यक्ति को मताधिकार मिलना चाहिए.छत्तीसगढ़ के अंदर जिनको बीएलओ बनाया गया है, वे हड़ताल कर रहे हैं. ऐसे में बूथ में कौन बैठेगा और जिन्हें नाम जुडवाना और कटवाना है, उन्हें फार्म 6 और 7 नि:शुल्क् मिलना चाहिए लेकिन वो भी नही मिल रहा है.
श्री सोनी ने कहा कि भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लगातार शिकायतें की हैं, वहां से आदेश भी कलेक्टर और सीईओ को आए हैं, लेकिन उसका पालन नही हो रहा. जबकि 31 अगस्त अंतिम तिथि है. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि बीएलओ को मतदाता के घर संपर्क करना है, नाम जोड़ना है तथा अवैधानिक नाम काटना है लेकिन ऐसा कुछ भी नही हो रहा है. दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता भी मतदाता के घर संपर्क के मतदाता सूची में नाम जुडवाने में मदद कर रहे हैं.
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में डॉ विजय शंकर मिश्रा, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी उपस्थित थे.