ब्रेकिंग : भाजपा नेता राजीव कुमार अग्रवाल, छगन लाल मूंदड़ा ने स्थापित किया पांचवा मंदिर, नए आवासीय परिसर अशोका पॉम मेडोज में हुई प्राण प्रतिष्ठा, संगठनमंत्री अजय जामवाल, पवन साय, प्रेम सिदार, राजेश मूणत ने किया लोकार्पण
बिगुल
रायपुर. सुप्रतिष्ठित आरती कालोनाइजर कंपनी ने आज सफलता का एक और कदम आगे बढ़ाते हुए, नवनिर्मित ‘अशोका पॉम मेडोज’ में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. इसका लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार, भाजपा के क्षेत्रीय संगठनमंत्री अजय जामवाल तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय के करकमलों से हुआ.
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विशिष्ट अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत थे. कार्यक्रम की शुरूआत में अशोक पाम मेडोज परिसर में स्थित मंदिर में भगवान श्री राधाकृष्ण, श्री शिव परिवार, श्री राम दरबार एवं श्री हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. आरती के साथ प्रसाद वितरण भी हुआ.
सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजक प्रवीणचंद मोदी, राजीव अग्रवाल, छगनलाल मुंदड़ा और राजेश अटलानी को मंदिर निर्माण के लिए बधाईयां और शुभकामनाएं दी. आश्चर्य कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार अग्रवाल और छगन लाल मूंदड़ा के नेतृत्व में यह पांचवा मंदिर का निर्माण हुआ है. इसके पहले चार मंदिर आरती कालोनाइजर कंपनी द्वारा संचालित किए जा रहे हैं.
आरती कालोनाइजर कंपनी के सीईओ रिभुराज अग्रवाल ने बताया कि ‘अशोका पॉम मेडोज’ की लांचिंग महीनों पहले डूंडा स्थित पुराना धमतरी मार्ग पर की है. लगभग 25 एकड़ के क्षेत्र में बंगलोज, मकान, फलैट इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है जोकि सर्वसुविधायुक्त है. कंपनी ने अपने सभी आवासीय प्रोजेक्ट में मंदिर की स्थापना की है. इसी तारतम्य में अशोका पॉम मेडोज में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया. भाजपा नेता राजीव कुमार अग्रवाल भी इसी परिसर में बने अपने नवनिर्मित मकान में शिफट हो गए हैं.