ब्रेकिंग : एएसआई राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामला यौन उत्पीड़न का, एसपी के निर्देश के बाद हुई कार्यवाही

बिगुल
कोरबा. एसपी सिद्धांत तिवारी के निर्देश के बाद पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच जारी है और जरूरी हुआ तो गिरफतारी भी हो सकती है.
सूत्रों के अनुसार मामला बालकोनगर निवासी किसी फरियादी महिला से यौन उत्पीड़न से जुडा है. पीड़ित महिला मितानीन की अध्यक्ष है. तीन वर्ष पूर्व थाना बालको में पदस्थ तत्कालीन एएसआई राजेंद्र राठौर के खिलाफ पीड़ित महिला ने अपने मोबाइल फोन पर अश्लील कमेंट करने और संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप एएसआई पर लगाया था जिसकी लिखित शिकायत की गई थी लेकिन कई महीनों तक शिकायत दर्ज नही की गई.
दूसरी तरफ कोरबा एसपी के तौर पर आइपीएस सिद्धार्थ तिवारी ने कार्यभार संभाला तो जांच के निर्देश दिए और शिकायत सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. एसपी को दी गई शिकायत में महिला ने राठौर पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने लिखा कि 9 अगस्त 2022 को जब मैं एक दिन थाने आई तो एएसआई राजेंद्र प्रसाद राठौर ने सबके सामने मुझसे अश्लील बातें की और अवांछित मांग की जिससे मैंने इंकार कर दिया. आरोप बेहद आपत्तिजनक हैं जिनका जिक्र हम यहां पर नही कर रह हैं. उसके बाद महिला ने यह मामला नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के ध्यान में भी लाया मगर कुछ नही हो सका.
दूसरी ओर रक्षित केंद्र कोरबा में तैनात एएसआई राजेंद्र प्रसाद राठौर ने खुद को बेकसूर बताते हुए महिला की शिकायत को आधारहीन और मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि जब मैं बालकोनगर थाना में पदस्थ था तो उपरोक्त महिला आवेदन लेकर आई थी जिसमें वह किसी योगेन्द्र ठाकुर नामक शख्स की शिकायत कर रही थी. महिला का युवक पर आरोप है कि उसने पहले दोस्ती की, फिर उससे मधुर संबंध बना लिए. उसके पास कुछ तस्वीरें भी थी. एक दिन युवक ने महिला को कोरबा छोड़कर झारखण्ड चलने को कहा अन्यथा अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा. इससे परेशान महिला शिकायत लेकर थाना आई थी.
इस दौरान डयूटी पर पदस्थ एएसआई राजेंद्र प्रसाद राठौर ने उसे कुछ सलाह सुझाव दिया जिसे महिला ने गलत तरीके से पेश किया है. उसके बाद राठौर का ट्रांसफर रायगढ हो गया तो प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. राठौर ने कहा कि मैं इस महिला को जानता भी नही हूं. मात्र तीन बार मोबाइल पर बातचीत हुई है और कुछ फोटो का वाटसअप पर आदान प्रदान हुआ है.
फिलहाल एएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. गिरफतारी की संभावना भी बढ़ गई है.



