एआईसीसी सचिव पारस चोपड़ा ने राज्यसभा सांसद अजय माकन से की मुलाकात, सांसद बनने पर दी बधाईयां शुभकामनाएं, राहुल गांधी की न्याय यात्रा में साथ थे चोपड़ा

बिगुल
रायपुर. एआईसीसी सचिव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस चोपड़ा ने आज नई दिल्ली में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद अजय माकन से मुलाकत की तथा उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं प्रेषित की.
श्री चोपड़ा ने बताया कि कांग्रेस नेता अजय माकन कर्नाटक से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं जिन्होंने परसों राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. उन्होंने कहा कि श्री माकन से उनके पुराने संबंध हैं और साथ में मिलकर काम भी किया है.
जानते चलें कि एआईसीसी सचिव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस चोपड़ा, राहुल गांधी की हाल ही में संपन्न हुई न्याय यात्रा में उनके साथ थे और कई जगहों पर यात्रा का प्रबंधन भी संभाला विशेषकर मुंबई में जब इस यात्रा का समापन हुआ तो पारस चोपड़ा रैली प्रबंधन में मुख्य तौर पर लगे हुए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी.
श्री चोपड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चार से पांच सीटें जीत सकती है.



