ब्रेकिंग : वचन कंपनी के नाम से बिक रहा नकली घी जब्त, 12 दुकानों में खाद्य विभाग की रेड, कंपनी ने दी चेतावनी

बिगुल
राजनांदगांव. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली खाद्य पदार्थ के बिक्री की शिकायत पर शहर की दर्जनभर दुकानों में दबिश दी। जहां वचन कंपनी के नाम से बेचा जा रहा नकली घी जब्त किया गया.
अफसरों ने बताया कि वचन कंपनी ने कंपनी के नाम पर 15 लीटर घी टिन के बिक्री की शिकायत की थी। कंपनी ने बताया कि उन्होंने यह प्रोडक्ट बंद कर दिया है। इसके बाद भी कई जगह इसी नाम से निकली प्रोडक्ट की बिक्री की जा रही है।
कंपनी की शिकायत के आधार पर दर्जनभर दुकानों में जांच की गई। इसी दौरान टीम ने आरके ट्रेडर्स से संदेहास्पद वचन घी 15 लीटर टिन जब्त किया है. राजधानी रायपुर में भी वचन कंपनी के नाम से बिक रहा नकली घी बेचने की शिकायत हुई है जिस पर कंपनी सख्त कदम उठाने जा रही है.
मालूम होवे कि वचन कंपनी के खादय उत्पाद गुणवत्ता और कीमत में टिकाउ हैं इसलिए गर्मी के दिनों में उनकी मांग बढ़ जाती है इसलिए वचन कंपनी का फायदा उठाते हुए नकली माल खपाया जा रहा है.



