ब्रेकिंग : पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया का आयोजन खटाई में पड़ा, डा शाहिद अली की तबियत बिगड़ी, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बर्खास्त हुए हैं शाहिद अली

बिगुल
रायपुर. पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया का आयोजन खटाई में पड़ गया है। मुख्य आयोजनकर्ता डा शाहिद अली की तबियत खराब हो गई है और डाक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। उधर नईदिल्ली के कुछ सह आयोजकों ने भी कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है।
जानते चलें कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसका आदेश उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आधार पर विश्वविद्यालय ने जारी किया है. इस फैसले के बाद अली की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह डाक्टरों ने दी है क्योंकि इनफेक्शन फैलने का डर है। इसके बाद आयोजन में अन्य अतिथियों के शामिल ना होने की भी अटकलें हैं।
जानते चलें कि तीन दिवसीय जनसंपर्क महाकुंभ की शुरुआत रायपुर में आज 20 दिसंबर से होने जा रही है। इस बार रायपुर 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन की मेजबानी करेगा। कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के हाथों होना है।
शाहिद अली वि.वि के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में 2024 में दायर यचिका क्रमांक एसएलपी 10563 के डिस्पोज ऑफ (खारिज) होने पर विश्वविद्यालय ने सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि डॉ. शाहिद अली का स्टे सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर 2024 को हटा दिया था.
जानते चले कि शाहिद अली ने विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें हाईकोर्ट से नोटिस भिजवाया था। आरोप है कि शाहिद अली ने जो अनुभव प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के दिए थे, उसने भी प्रमाण पत्रों को असत्य और फर्जी करार दिया था. इसी आधार पर उनकी नियुक्ति रदद की गई है. मामले को लेकर शाहिद अली पुनः कोर्ट चले गए थे जिसके बाद कोर्ट ने विवि को एक सुनवाई और करने को निर्देशित किया था। आदेश के मुताबिक डा अली को जुलाई 23 से 23 मार्च 24 तक का वेतन और अन्य वित्तीय लाभ प्रदान किया जायेगा हालांकि विश्वविद्यालय ने नियम मुताबिक मानने से इंकार कर दिया है।