Breaking : राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सरोज की नई भूमिका को लेकर अटकलें
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने सौजन्य मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
जानते चलें कि पिछले पखवाड़ेभर से राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ से बाहर ही रहीं. उन्हें केंद्रीय आलाकमान ने राजस्थान में सीएम चुनने वाली टीम का सह प्रभारी बनाया था. सरोज पाण्डेय ने उसे सफलतापूर्वक निभाया भी. जानते चलें कि भाजपा की तरफ से सीएम पद के दावेदारों में सांसद सरोज पांडेय का भी नाम था लेकिन केंद्रीय आलाकमान ने उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाया,फिर भी सीएम की रेस में उनका नाम शामिल था.
ऐसा इसलिए क्योंकि सरोज पांडेय को केंद्रीय नेतृत्व का विश्वसनीय नेता माना जाता है। हाल ही में पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद देते हुए उन्हें प्रदेश के दिग्गज नेताओं की पंक्ति में शामिल किया था। सरोज पांडेय की पहचान आक्रमक और तेज तर्रार नेत्री के रूप में की जाती है। अब देखना यह होगा कि सरोज पाण्डेय की अगली भूमिका राज्य की राजनीति में क्या होगी.