CBI डायरेक्टर रायपुर में, भाजपा ने पीएससी मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई
बिगुल
रायपुर. लंबे अर्से बाद सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद रायपुर पहुंचे हैं. वे भ्रष्टाचार निधोरक विंग के दफ्तर में लंबित मामलों की समीक्षा करेंगे. हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं में की गई सीबीआई जांच की माँग के संबंध में भी एजेंसी की ओर से रिप्लाई पर चर्चा कर सकते हैं.
डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर आईजी रतन लाल डांगी ने प्रवीण सूद की अगुवानी की. बताया जा रहा कि सीबीआई डायरेक्टर सूद भ्रष्टाचार निधोरक विंग के दफ़्तर में लंबित मामलो की समीक्षा करेंगे.
दूसरी ओर खबर है कि भाजपा के कुछ नेता सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद से मुलाकात कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले की सुनवाई पहले 27 सितंबर को होनी थी, लेकिन अब 6 अक्टूबर को होगी। बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी जहां इस मामले में अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों की भर्तियों को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर इसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा इस विवादित मसले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है.
पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है। इसके बाद कांग्रेस ने भी पुराने अफसरों और नेताओं की वो लिस्ट सामने रखी है, जिनके रिश्तेदार सिलेक्ट हुए थे। ऐसे में पहली बार सीजीपीएससी की भर्ती परीक्षा और चयन चुनावों में मुद्दा बनता जा रहा है।