छत्तीसघाटभारतराजनीति

CM केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में डाली नई याचिका,अंतरिम जमानत इतने दिन बढ़ाने की मांग की…

CM Kejriwal filed a new petition in the Supreme Court, demanding extension of interim bail by so many days…

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत खत्म होने वाली है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है. हालांकि आत्मसमर्पण से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी अंतरिम बेल को सात दिन तक और बढ़ाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल का कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है. जांच करवाने के लिए केजरीवाल ने सात दिन का समय मांगा है.

गिरफ्तारी के बाद 7 किलो वजन

घटा: AAP की तरफ से कहा गया है, “केजरीवाल का वजन सात किलोग्राम कम हो गया है. ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन और कई अन्य परीक्षणों से गुजरना होगा. उन्होंने जांच कराने के लिए सात दिन का समय मांगा है.

दो जून को करना होगा सरेंडर: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी. सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से 5 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए. अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई थीं. जिसमें उनका मुख्यमंत्री कार्यालय जाने पर पाबंदी थी. 2 जून को अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. उन्होंने 50 से अधिक दिन तिहाड़ जेल में बिताए

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button