क्रिकेट T20 : महंगी टिकट बेचने की शिकायत राजभवन पहुंची, आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने की राज्यपाल से शिकायत, सबसे कम टिकट 3000 रूपये में ब्लैक में!
बिगुल
रायपुर. भारत आस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट मैच में महंगी टिकट बेचने का मामला आज राजभवन पहुंच गया. आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने राज्यपाल के नाम लिखित शिकायत उनके ओएसडी को सौंपी जिस पर राजभवन से तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है.
श्री शुक्ला ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात संभव ना हो सकी क्योंकि उनसे मिलने का एक प्रोटोकॉल है मगर विषय भी ध्यान में लाना जरूरी था इसलिए उन्होंने उनके ओएसडी को यह शिकायत सौंपी है. सोशल एंड आरटीआई एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने क्रिकेट संघ द्वारा की जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 क्रिकेट मैच के टिकिटों की कालाबाज़ारी, अन्य राज्यों की तुलना में टिकटें ऊंचे दामों में बेचे जाने तथा 3 करोड़ 18 लाख के बकाया बिल को वसूल किये जाने के संदर्भ में महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम का ज्ञापन सौंपा।
जानते चलें कि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की ओर से क्रिकेट प्रेमियों को महंगी टिकट बेची जा रही है. कम से कम टिक्ट का मूल्य एक हजार रखा गया है जोकि ब्लैक में तीन हजार से लेकर वीआईपी टिकट एक लाख रूपये तक में मिल रही है. यह क्रिकेट प्रेमियों के साथ अन्याय है. दूसरी ओर सरकार के कर्ता धर्ता इस लूट पर चुप्पी साधे बैठे हैं. भाजपा सरकार में कभी यही मैच नि:शुल्क दिखाया जाता था.