Congress : सात प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, दो बड़े दिग्गज राजकमल सिंघानिया, गुरुमुख सिंह होरा की टिकट कटी, होरा लड़ सकते हैं निर्दलीय
बिगुल
रायपुर. कांग्रेस ने अपने बाकी बचे 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने बाकी बचे 7 सीटों में से दो विधायकों को रिपीट किया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, वहीं बैंकुठपुर से अंबिका सिंहदेव को मौका मिला है। वहीं सरायपाली, महासमुंद, कसडोल, सिहावा व धमतरी से प्रत्याशी बदले हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुमुख सिंह होरा को बड़ा धक्का लगा है। वे धमतरी से टिकट के प्रबल दावेदार थे मगर टिकट नहीं मिल सकी। उनके लिए डा चरणदास महंत जोरदार लाबिंग कर रहे थे पर टिकट नहीं दिला सके।
धमतरी सीट पर होरा की गहरी पकड़ है। यही वजह थी कि पिछली बार जब होरा को पार्टी ने टिकट दी तो पार्टी के ही एक अन्य नेता पवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया था जिसके बाद होरा हार गए थे हालांकि वे महज 2000 वोटों से ही हारे थे लेकिन कांग्रेस धमतरी में तीसरे नंबर पर थी। इससे समझा जा सकता है कि गुरुमुख सिंह होरा की इस सीट पर कितनी पकड़ है। इस बार भी उनके समर्थक उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए राजी कर सकते हैं. अब जबकि पार्टी ने दूसरी बार उन्हें टिकट नहीं दी है तो उनके समर्थकों में निराशा है। डर इस बात का है कि कहीं गुरमुख सिंह होरा इस बार भी निर्दलीय चुनाव न लड़ लें।
इसी तरह कसडोल से राजकमल सिंघानिया टिकट मांग रहे थे जिनके लिए कई कांग्रेसी नेता लाबिंग कर रहे थे पर सिंघानिया को भी इस बार निराशा हाथ लगी है। उनकी जगह कांग्रेस के युवा नेता किशोर साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। सिंघानिया को पिछली बार भी टिकट नहीं मिली थी जबकि वह दो बार पूर्व विधायक रह चुके हैं इस बार पार्टी ने संदीप साहू पर भरोसा जताया है.
देखिए पूरी सूची :