राजनीति
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने सपा विधायक वीरेंद्र यादव को किया बरी
बिगुल
गाजीपुर :- सपा विधायक वीरेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक वीरेंद्र यादव को केस में बरी कर दिया है. बता दें कि गाजीपुर की जंगीपुर सीट से सपा विधायक वीरेंद्र यादव पर वर्ष 2017 में चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज हुआ था.
केस एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था. शुक्रवार को कोर्ट ने इस मामले में फैसला देते हुए विधायक वीरेंद्र यादव सहित कुल 15 लोगों को को दोषमुक्त कर दिया. एमपी-एमएलए कोर्ट ने वर्तमान विधायक, जंगीपुर, डॉ वीरेंद्र यादव सहित 15 लोगों को दोषमुक्त कर दिया. बताते चलें कि 16 फरवरी 2017 को विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, राजेन्द्र गाजीपुर-मऊ रोड को नारेबाजी करते हुए जाम कर दिए थे. सब-इंस्पेक्टर मायापति पांडेय ने इन लोगों से अनुमति पत्र मांगा.