विधायक देवेंद्र यादव पर ईडी का शिकंजा, चार्जशीट में बनाया आरोपी, 550 करोड़ रूपए का कोल घोटाला मामला
बिगुल
रायपुर. ईडी ने आइएएस अफसर रानू साहू के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश कर दिया है. ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि इसमें रानू के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया गया है. बता दें कि ED ने कोर्ट में 5,500 पन्ने की चार्जशीट पेश की है.
इस पर अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. इससे पहले एक वर्ष पूर्व उजागर हुए कोयले पर लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर किया है. बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर रिट में ईडी ने सीबीआई जांच की मांग की है. ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि यह याचिका आज ही दायर की गई है.
550 करोड़ रूपए के इस कोल घोटाले में ईडी ने अब तक आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया जेडी माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी समेत आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार किया था. ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं.
रानू को दो माह पहले गिरफ्तार किया गया था. आज इस मामले में रानू के खिलाफ ईडी की चार्ज शीट पेश की गई. डॉ.पांडे ने बताया कि ईडी ने पिछले सप्ताह ही दो हजार करोड़ के शराब घोटाले की जांच भी सीबीआई को सौंपने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी.