जी-20 सम्मेलन में मेहमानो को परोसने से पहले होगी भोजन की जांच
बिगुल
दिल्ली :- राजधानी में शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वोल विदेशी मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने की शुद्धता की जांच होगी. खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 अधिकारियों की टीम तैनात की है.
अधिकारियों के मुताबिक, टीम होटल के अलावा अन्य स्थलों पर होने वाले आयोजन और वहां परोसे जाने वाले खाने का सैंपल कलेक्ट कर सकेगी. होटल से खाने का सैंपल लेने के लिए संबंधित अधिकारियों, खाना आपूर्ति करने वाली कंपनी या होटल को 48 घंटे पहले सूचना देनी होगी.
खाद्य सुरक्षा आयुक्त नेहा बंसल ने सम्मेलन के दौरान खाने-पीने के सामानों की शुद्धता की जांच को लेकर एक आदेश जारी किया है. टीम सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए लॉरेंस रोड स्थित लैब में जांच के लिए भेजेगी. आधिकारिक सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर खाने के जांच का फैसला किया गया है. जिससे खाने में किसी भी तरह के मिलावट की गुंजाइश ना हो.